One nation, one election: बीजेपी आज रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाले पैनल को सौंप सकती है अपना ज्ञापन, क्या किया जाएगा संविधान में संशोधन

By अभिनय आकाश | Feb 20, 2024

वन नेशन, वन इलेक्शन कमेटी की 19 फरवरी को हुई चर्चा अंतिम चरण में है और कहा जा रहा है कि बीजेपी 20 फरवरी को पैनल को अपना ज्ञापन सौंप सकती है। एक सूत्र के मुताबिक, रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया उन्नत चरण में है, जिसमें प्रत्येक संदर्भ की शर्तों पर ध्यान दिया जा रहा है। पार्टियों के साथ परामर्श के एक हिस्से के रूप में पैनल के मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: EVM Hacking Reality: क्या EVM को हैक करना है बहुत आसान? आम आदमी कैसे करे इस पर भरोसा, सारे सवालों के जवाब यहां जानें

बीजेपी समिति से करेगी मुलाकात

बीजेपी मौजूदा विधानसभा को भंग कर एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में होगा? इसको लेकर क्या संविधान में संशोधन का सुझाव दिया जाएगा। यदि किसी एक दल या गठबंधन को  बहुमत न मिले तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाना चाहिए। इन सभी मुद्दों पर बीजेपी अपनी राय आज रामनाथ कोविंद समिति के सामने रख सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार एक देश एक चुनाव की बात कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि  भाजपा अध्यक्ष जेपीनड्डा और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव पार्टी का ज्ञापन सौंपने के लिए समिति से मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ONOE कमेटी, संविधान संशोधन, 10 हजार करोड़ की जरूरत, EC की तैयारियां, एक देश 1 चुनाव के बारे में जानें सबकुछ

कमेटी में कौन-कौन

पिछले वर्ष सितंबर के महीने में इस कमेटी का गठन किया गया था। इसमें शामिल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सदस्यों को लोकसभा, राज्य विधानसभा, नगरपालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर जल्द से जल्द विचार करने और सिफारिशें करने का काम सौंपा गया। 


प्रमुख खबरें

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी