BJP नेताओं को किसानों से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये: सचिन पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2018

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फिटनेस चैलेंज पेश करने की जगह किसानों और आम जनता से जुड़े मुद्दों का खयाल रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल में हाड़ौती क्षेत्र में दो किसानों ने आत्महत्या की और प्रदेश की असंवेदनशील भाजपा सरकार इसके लिये जिम्मेदार है। 

 

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के नेता तक सभी फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर रहे हैं , लेकिन उन्हें अन्य चुनौतियां भी स्वीकार करनी चाहिये।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिये कदम उठाने की चुनौती स्वीकार करनी चाहिये। पायलट ने कहा कि कर्ज के बोझ के कारण राज्य में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की है। 

प्रमुख खबरें

Mexico : कुएं से मिले तीन शवों की पहचान की गई, दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक

Motilal Nehru Birth Anniversary: देश के अमीर वकीलों में होती थी मोतीलाल नेहरु की गिनती, आजादी में निभाई अहम भूमिका

Thane में सामान ले जा रहे वाहन में लगी आग, कोई घायल नहीं

Priyanka Gandhi पहुंचेंगी अमेठी, चुनाव की रणनीति पर करेंगी चर्चा