भाजपा नीत मणिपुर सरकार ने विश्वास मत हासिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2017

इंफाल। मणिपुर में भाजपा नीत सरकार ने आज राज्य विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल कर लिया। विश्वास मत में तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक ने भी एन बिरेन सिंह सरकार का समर्थन किया। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 21 विधायक हैं। पार्टी को नगा पीपुल्स फ्रंट (एपीएफ) के चार विधायकों, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार, लोजपा के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक असबउद्दीन के अलावा कांग्रेस के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है जिन्हें मंत्रिपरिषद में भी शामिल किया गया है।

 

तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक टी रोबिन्द्रो सिंह ने भी भाजपा नीत सरकार को समर्थन दिया है। हालांकि, उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि उन्होंने इसे लेकर पार्टी से मशविरा नहीं किया था। सिंह ने बताया, ‘‘मैंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मशविरा करने के बाद भाजपा को समर्थन दिया। मैंने पार्टी के आदेश का न तो कभी उल्लंघन किया है ना ही इसके हितों के खिलाफ कुछ किया है। पार्टी ने मुझसे जो कुछ करने को कहा, मैंने किया।’’ तृणमूल कांग्रेस विधायक ने दलील दी कि यदि उन्होंने पार्टी लाइन का उल्लंघन किया होता तो उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना किया होता। ‘‘लेकिन पार्टी ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसका मतलब है कि यह मेरे साथ खड़ी है।’’ वहीं, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा, ‘‘चुनाव जीतने के बाद सिंह कांग्रेस के संपर्क में थे क्योंकि हमने उन्हें कहा था कि यदि कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में होगी और हमारे समर्थन की जरूरत होगी तो हम अपना समर्थन देंगे।’’

 

रॉय ने कहा, ‘‘लेकिन कांग्रेस जरूरी सीटें हासिल करने में नाकाम रही और सिंह हमसे चर्चा किए बगैर भाजपा नेताओं से मिलने गए और उनके साथ राजभवन चले गए।’’ यह पूछे जाने पर कि पार्टी ने उनके खिलाफ कोई अनुशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं की, रॉय ने कहा, ‘‘हम किसी भी वक्त अनुशासनिक कार्रवाई कर सकते हैं लेकिन हम ऐसी स्थिति पैदा नहीं करना चाहते जिसमें उनकी जान को खतरा हो।’’

 

इससे पहले दिन में भाजपा के युमनाम खेमचंद सिंह को सदन का नया स्पीकर चुना गया। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार गोविंददास खोनथोउजम के खिलाफ ध्वनिमत से चुना गया। मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने 15 मार्च को एन बिरेन सिंह को राज्य का प्रथम भाजपा मुख्यमंत्री नियुक्त किया था। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कल से विधानसभा का तीन दिवसीय बजट सत्र शुरू होगा।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल