Darjeeling Hills के भाजपा विधायक ने लोकसभा चुनाव में बाहरी को प्रत्याशी नहीं बनाने की चेतावनी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2024

दार्जीलिंग हिल्स से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी है कि यदि पार्टी लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाती है तो उन्हें यह चुनाव निर्दलीय लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

कुर्सेआंग से भाजपा विधायक विष्णु प्रसाद शर्मा ने दार्जीलिंग लोकसभा सीट पर 2009 से भाजपा की ऐतिहासिक सफलता का उल्लेख किया। अलग गोरखालैंड राज्य बनाने के पक्षधर शर्मा ने दार्जीलिंग हिल्स लोकसभा से लगातार बाहरी उम्मीदवारों को चुनने के लिए पार्टी की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘वे आते हैं, पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ते हैं, जीतते हैं और फिर कहीं नजर नहीं आते। इस बार हम एक अच्छा उम्मीदवार चाहते हैं जो इस माटी का सपूत होना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन