केसीआर की पुत्री को हराने वाले भाजपा सांसद ने निजामाबाद का नाम बदलने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2019

हैदराबाद। भाजपा सांसद डी अरविंद ने मंगलवार को कहा कि निजामाबाद का नाम अशुभ है और इसका नाम बदल कर इन्‍दूर किया जाना चाहिए जो इसका पुराना नाम था। अप्रैल में हुए आम चुनाव में अरविंद ने मुख्यंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री और टीआरएस उम्मीदवार कविता को पराजित किया था। भाजपा नेता ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी नाम में परिवर्तन चाहते हैं। सांसद ने पीटीआई से कहा कि इसकी आवश्यकता है क्योंकि यह शहर और जिला दोनों रूप में सभी पहलुओं से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। इसका नाम हैदराबाद के पूर्व शासक  निज़ाम  के नाम पर रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: बदले-बदले राजनाथ के तेवर, संयमता छोड़ पकड़ी आक्रामकता की राह

उन्होंने एक दिन पहले भी एक कार्यक्रम में यह मांग की थी। उन्होंने कहा कि यह नाम (निज़ामाबाद) बहुत अशुभ हो गया है और उन्होंने लोगों की भावना व्यक्त की है। इन्दूर का नाम हिंदुस्तान से संबंधित है और यह ‘‘इंडिया’’ की तरह  इंड  से शुरू होता है। यह एक शुभ और राष्ट्रवादी नाम है।जिले की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यहां से लगभग 175 किलोमीटर दूर निजामाबाद (निजाम-ए-आबादी) का नाम हैदराबाद के निजाम आसफ जही पर आधारित है जिन्होंने 18 वीं शताब्दी में दक्कन पर शासन किया था।जिले का मूल नाम इन्दूर था जो राजा इंद्रदत्त के नाम पर था जिन्होंने पांचवीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन किया था।अरविंद ने कहा,  लोग मांग कर रहे हैं कि इसका नाम बदलकर अब इन्दूर कर दिया जाए। मैंने लोगों से कहा कि हम बदलने की कोशिश करेंगे।’’

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई