ममता के गढ़ में भाजपा का चुनावी प्लान तैयार, मोदी, शाह और योगी करेंगे कई रैलियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2019

कोलकाता। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मोदी तीन अप्रैल को शहर के ‘ब्रिगेड परेड ग्राउंड’ में अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे।

 

नेता ने कहा, ‘‘मोदी राज्य में हर चरण में कम से कम एक रैली संबोधित करेंगे। अमित शाह भी हर चरण में एक रैली करेंगे और योगी जी कुल आठ रैलियां करेंगे।’’ पश्चिम बंगाल देश में भाजपा के लिए प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। भगवा दल 2014 लोकसभा चुनाव में राज्य में केवल दो सीटें जीत पाई थी और अब उसका लक्ष्य 42 में से 23 सीटें जीतने का है।

 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक में जावेद अख्तर का पुराना गीत लिया है- प्रोड्यूसर संदीप सिंह

 

पार्टी नेताओं का कहना है कि 2021 विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से सीधे टक्कर लेने से पहले यह चुनाव राज्य में भाजपा के लिए ‘‘सेमी फाइनल’’ मुकाबला है। लोकसभा चुनाव यहां 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे।

 

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया