दोमजूर में रिक्शा चालक के घर पर अमित शाह ने खाना खाया, बाद में 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने का किया दावा

By अनुराग गुप्ता | Apr 07, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दोमजूर में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवार के लिए रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में जनता का हुजूम उमड़ा। इस दौरान गृह मंत्री ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की। जिसमें उन्होंने एक बार फिर से बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 2 मई को जब मतगणना होगी तब पश्चिम बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: ममता का आरोप, अमित शाह के इशारे पर CRPF जवान मतदाताओं को कर रहे परेशान 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2 मई को जब मतगणना होगी तो पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। ममता बनर्जी की हताशा उनके भाषण में, वक्तव्यों में और व्यवहार में उजागर हो रही है। यह बता रहा है कि भाजपा की जीत हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव : EC ने कोलकाता के आठ विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचन अधिकारी हटाए 

उन्होंने आगे कहा कि आज मैं यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी का प्रचार करने आया हूं, एक ही पंचायत में मेरा दौरा हुआ। मुझे पूरा भरोसा है राजीव जी प्रचंड बहुमत से इस सीट पर कमल खिलाएंगे।

रिक्शा चालक के घर खाया खाना

दोमजुर में रोड शो से पहले अमित शाह ने रिक्शा चालक के घर पर दोपहर का खाना खाया। इस दौरान उनके साथ पार्टी उम्मीदवार राजीव बनर्जी समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गयी

Noida : थाईलैंड से लाए गए कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Kashmera Shah ने आरती की शादी में Govinda से माफी मांगी थी, सुनीता की अनुपस्थिति पर कहा उनका गुस्सा रहना बनता है

समस्याओं के समाधान के लिए सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा : PDP chief, Mehbooba