भाजपा तेजस्वी के खिलाफ जदयू की कार्रवाई का इंतजार करेगीः सुशील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2017

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के तेजस्वी से उन पर लगे आरोप के बारे में पूर्ण तथ्यों के साथ जनता की अदालत के बीच जाने को कहे जाने पर कहा है कि उनकी पार्टी अगले चार—पांच दिनों तक नीतीश के अपने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार करेगी।

 

सुशील ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू ने अब गेंद राजद के पाले में डाल दिया है...हम अगले चार—पांच दिनों तक देखेंगे कि राजद का उनके नेता तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के मामले में क्या जवाब रहता है। तेजस्वी के अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर अल्टीमेटम दिए जाने की आवश्यकता नहीं बताते हुए सुशील ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के मामलों में केवल नाम आने पर पूर्व में अपने मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

 

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान बिहार की पिछली राजग सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील ने कहा कि पूर्व में नीतीश ने आपराधिक मामलों में आरोप लगने पर जीतन राम मांझी, अवधेश कुशवाहा, रामनांद सिंह और रामाधार सिंह से इस्तीफा लिया था। उन्होंने कहा कि अब गेंद तेजस्वी के पाले में है और यह देखने लायक होगा कि वे छक्का मारते हैं या हिट विकेट होते हैं। तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों का राजद विस्तारपूर्वक जवाब देती है कि नहीं पर नीतीश कुमार के रिकार्ड को देखते हुए उनके पास अपने डिप्टी को बर्खास्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

 

जदयू विधानमंडल दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक के बाद जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी का नाम लिये बिना होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में उनका नाम आने की ओर इशारा करते हुए उनसे उन पर लगे आरोप के बारे में पूर्ण तथ्यों के साथ जनता बीच जाने को कहा।

 

प्रमुख खबरें

Congress leaders ने केरल के मुख्यमंत्री को बेदखली विवाद पर कर्नाटक के मामलों से दूर रहने की सलाह दी

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना