बिहार के बांका में मदरसा भवन में विस्फोट, ध्वस्त हुई पूरी बिल्डिंग

By अंकित सिंह | Jun 08, 2021

बिहार के बांका में मदरसे के पास विस्फोट की खबर है। इस विस्फोट की चपेट में आने के बाद मदरसा भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और जांच में जुटी है। धमाके के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। विस्फोट को लेकर विभिन्न तरह की बातें कही जा रही हैं। हालांकि पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना बांका के नवटोलिया थाना क्षेत्र के एक मदरसे की है। बिहार के बांका के नागर क्षेत्र में एक मदरसे में विस्फोट होने पर SP अरविंद गुप्ता ने कहा कि सुबह 8 बजे सूचना मिली तो टीम पहुंची। छत और दरवाजा गिरा हुआ है। अभी यह नहीं कह सकते कि विस्फोट कैसे हुआ। जांच के बाद बता पाएंगे। प्रारंभिक सूचना थी कि गैस सिलेंडर फटा है। उसके बाद सूचना मिली कि बम ब्लास्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण मदरसा काम नहीं कर रहा था। हम एफएसएल टीम और बम दस्ते के मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल किसी के घायल होने का कोई सबूत नहीं है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई