Madhuri Dixit Birthday: 58 साल की हुई बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित, ऐसे बनाई इंडस्ट्री में जगह

By Ananya Mishra | May 15, 2025

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज यानी की 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उन्होंने अपने डांस व एक्सप्रेशन से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। करोड़ों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस ने फिल्म अबोध से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। हालांकि उनका यह सफर इतना भी आसान नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

मुंबई में मराठी परिवार में 15 मई 1967 को माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ था। वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। उन्होंने महज 8 साल की उम्र में कत्थक डांस सीखा और बाद में क्लासिक डांस भी सीखा था। माधुरी दीक्षित ने माक्रोबायोलॉजी सबजेक्ट में बीएससी किया है।


फिल्मी करियर

माधुरी दीक्षित के लिए फिल्मों में काम करना आसान नहीं था। जब वह 12वीं क्लास में थीं, तो उन्होंने फिल्म 'अबोध' के लिए ऑडिशन देने का सोचा। क्योंकि माधुरी की बड़ी बहन की दोस्त राजश्री प्रोडक्शन में काम करते थे, तो उनसे माधुरी को पता चला कि फिल्म अबोध के लिए नई लड़की की तलाश की जा रही है। ऐसे में माधुरी दीक्षित ने 12वीं के एग्जाम के बाद ऑडिशन दिया और मेकर्स ने उनको सिलेक्ट कर लिया। लेकिन जब यह बात माधुरी दीक्षित के परिवार को पता चला तो उन्होंने इंकार कर दिया। लेकिन प्रोडक्शन टीम ने इस काम में उनकी मदद की और परिवार के सभी लोग राजी हो गए।


पहली फिल्म हुई फ्लॉप

हालांकि उनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन उनको इस फिल्म में नोटिस किया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस को लगातार फिल्में ऑफर होने लगीं। ऐसे में फिल्मों में काम करने के लिए एक्ट्रेस ने अपना कॉलेज छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंन साल 1985 में फिल्म 'आवारा बाप' मिली। इस फिल्म में माधुरी साइड रोल में थीं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस सुभाष घई से मिलीं। वहीं माधुरी दीक्षित की फिल्म 'आवारा बाप' भी फ्लॉप रही। दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी उनको साल 1986 में पहली बार फिल्मफेयर मैग्जीन के कवर पेज पर जगह मिली।


वहीं एक्ट्रेस ने फिल्म 'स्वाति', 'हिफाजत', 'मानव हत्या' और 'उत्तर दक्षिण' में काम किया, लेकिन यह फिल्में भी फ्लॉप रहीं। जिसके बाद फिल्मी गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि वह हिरोइन मैटेरियल नहीं हैं। लेकिन माधुरी दीक्षित ने हार नहीं मानी और काम करना जारी रखा। बता दें कि साल 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' माधुरी दीक्षित के करियर का टर्निंग प्वांइट साबित हुई। यहीं से माधुरी दीक्षित के करियर ने रफ्तार पकड़ ली।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी