Bollywood Wrap Up | मध्यप्रदेश के बाद गोवा में हुई 'छावा' की चांदी, करिश्मा से ज्यादा लोगों की निगाहें उनकी सौतन पर जा टिकी

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2025

मशहूर गायक कैलाश खेर ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को समर्पित एक गीत 'ये शंखनाद है' जारी किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी राजधानी में अपनी सरकार बना रही है। रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गई हैं। वह गुरुवार को 6 विधायकों के साथ रामलीला मैदान में शपथ लेंगी। इस बीच पद्मश्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर ने दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एक संगीतमय तोहफा दिया। उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए एक विजय गीत तैयार किया है। खेर के इस गीत का शीर्षक 'ये शंखनाद है' है और इसके बोल हैं, 'जय का विजय का, सनातन उदय का, ये शंखबाद है।'

........................................................................................................................

मध्यप्रदेश के बाद गोवा में हुई 'छावा' की चांदी

विक्की कौशल की फिल्म को किया गया टैक्स फ्री

छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर 

एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की

विक्की कौशल की 'छावा' ने रिलीज के तीसरे दिन 

बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है

........................................................................................................................

आदर जैन ने माना तारा सुतारिया संग किया था टाइमपास? 

राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे आदर जैन ने कल रणबीर कपूर, 

आलिया भट्ट, सोनी राजदान, करिश्मा कपूर और 

करीना कपूर सहित परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में अपनी मंगेतर 

अलेखा आडवाणी के साथ अपना मेहंदी सेरेमनी की रस्म को पूरा किया

इससे जुड़े कई सारे वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं

ऐसे में दूल्हे आदर ने इ दौरान अपने प्यार अलेखा के लिए एक स्पीच दी 

और इस दौरान उन्होंने अपने पुराने रिश्त को टाइमपास कह दिया है

आदर जैन ने कहा- मैंने अपनी जिंदगी के चार साल टाइम पास किया

तारा सुतारिया संग 4 साल चला था आदर जैन का रिश्ता 

........................................................................................................................

करिश्मा कपूर के कजिन भाई आदर जैन की शादी हो रही है

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब वो हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर रहे हैं। 

उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में करिश्मा बनठन कर पहुंचीं

करिश्मा कपूर हाल में ही अपनी बहन करीना कपूर के साथ स्पॉट की गईं

करिश्मा ने इस खास ओकेजन के लिए पिंक आउटफिट चुना था। 

लेकिन इसके बाद भी लाइमलाइट किसी और को ही मिल गई। 

करिश्मा से ज्यादा लोगों की निगाहें उनकी सौतन पर जा टिकी थीं

डिजाइनर नंदिता महतानी से संजय कपूर ने शादी की थी।

करिश्मा से पहले संजय कपूर  नंदिता महतानी के पति थे

........................................................................................................................

कपूर खानदान के लाडले नवासे की शादी में पूरा कपूर खानदान उमड़ पड़ा है।

 बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी रणबीर कपूर और 

आलिया भट्ट भी इस शादी का हिस्सा बने हैं। 

आलिया के साथ उनकी मां भी इस शादी में शामिल 

होने के लिए बेटी और दामाद के साथ पहुंचीं

सामने आए इस वीडियो में आलिया भट्ट पीले रंग का शरारा पहने हुए पहुंची 

पति रणबीर कपूर भी बेज आउटफिट में नजर आए

........................................................................................................................

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया