नये- नये निर्देशक बनें बोमन ईरानी, इस काम को करने के लिए बेताब थें...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2019

मुंबई। फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी ने फिल्मों का लेखन और निर्माण शुरू किया है, जिसपर अभिनेता का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि उनका रचनात्मक हृदय यह काम करने के लिए व्याकुल था। अभिनेता (59) ने अपना प्रोडक्शन बैनर ‘ईरानी मूवीटोन’ लॉन्च किया है और इसके साथ ही उन्होंने पटकथा लेखन की ओर भी रुख किया है।

इसे भी पढ़ें- मिर्जा गालिब के अशरार को सिर्फ भारत में ही सही मायने मिले : अख्तर

ईरानी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं हमेशा से लेखन और निर्देशन करना चाहता था और कुछ बनाने के लिए एक व्यक्ति के रूप में मैं बेचैन था।’’ बोमन को लगता है कि भारत में लेखकों के लिए उनके कौशल को निखारने के लिए एक संस्थान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे लेखक उत्सुक हैं और चीजों को सीखना और समझना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- 'छोटे सरकार' के गाने को लेकर शिल्पा, गोविंदा को राहत

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana