By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2025
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखे होने का दावा करने वाला एक ईमेल मिला, लेकिन आखिरकार यह दावा झूठा निकला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
हवाई अड्डे के ग्राहक सेवा विभाग को शुक्रवार को यह ईमेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि हवाई अड्डे के आगमन क्षेत्र में बम फटेगा। ईमेल के माध्यम से जांच करने और यात्रियों को हवाई अड्डा खाली करने का सुझाव देने को कहा गया था। पुलिस ने बताया कि जांच करने पर बम की धमकी झूठी निकली।