पश्चिम बंगाल के मंत्री के घर के बाहर बदमाशों ने फेंका बम, छह लोगों की गिरफ्तारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के कोलकाता स्थित आवास पर मोटर साइकिल सवार कुछ बदमाशों द्वारा देसी बम फेंके जाने का मामला सामने आया है, जिसके संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार रात कस्बा इलाके में स्थित सूचना एवं संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन के घर के निकट हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- अधिकतर किसान इसके बारे में नहीं जानते

पुलिस ने कहा कि घटना के समय सेन अपने घर पर नहीं थे। कोलकाता के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कथित संलिप्तता के लिये छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके पास से तीन दोपहिया वाहन तथा देसी बमों का जखीरा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा, हमने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इन लोगों की पहचान की है। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त