बोम्मई ने कहा कि तटीय कर्नाटक में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में भारी निवेश की संभावना है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2022

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि राज्य के तटीय क्षेत्रों में अगले कुछ महीनों के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा में महत्वपूर्ण निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने बाजपे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल ही में संपन्न वैश्विक निवेश सम्मेलन (जीआईएम) में नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन ऊर्जा और समुद्री जल से अमोनिया के उत्पादन के क्षेत्र में करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। बोम्मई ने कहा कि राज्य उच्च स्तरीय समिति ने तीन नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि ऊर्जा उत्पादन के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि ये कंपनियां अगले साल मार्च या अप्रैल तक काम शुरू कर देंगी।

प्रमुख खबरें

हमेशा याद...कट्टर सियासी दुश्मन के निधन पर पसीजा शेख हसीना का दिल, जानें क्या कहा?

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए