शेयर बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,800 अंक के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2019

मुंबई। विदेशी कोषों के प्रवाह तथा इक्विटी निवेशकों के लिए कर रियायतों की उम्मीद के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 250 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 40,000 अंक के स्तर को पार कर गया। हालांकि, बाद में इसका लाभ कुछ सिमट गया और यह 128.48 अंक की बढ़त के साथ 39,960.32 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स में 582 अंक का उछाल, टाटा मोटर्स का शेयर 17 प्रतिशत उछला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 35.85 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,822.70 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एलएंडटी, इन्फोसिस, आईटीसी, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो, कोटक बैंक और सनफार्मा के शेयर दो प्रतिशत तक के लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, येस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयर तीन प्रतिशत तक के नुकसान में कारोबार कर रहे थे। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान