कोरोना की आशंका में परिवार का बहिष्कार, CM सोरेन ने मदद के दिये निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

रांची। झाराखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के उपायुक्त को मुरुडीह गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में पूरे गांववालों द्वारा बहिष्कार कर दिये गये एक परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की, ‘‘ वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा महामारी में सामाजिक सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं। आपस में दूरी बनायें,मगर दिलों को जोड़े रखें।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना और गरीबी के विरुद्ध संघर्ष में प्रदेश सरकार को कुछ सफलता भी मिल रही है: हेमंत सोरेन

इससे पूर्व मुख्यमंत्री को इस बात का वीडियो दिखाया गया कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित मुरुडीह गांव में एक परिवार का सामूहिक बहिष्कार कर दिया गया। फलस्वरूप परिवार भूखे जीने को विवश है। गांव के लोग परिवार में छत्तीसगढ़ से आये एक सदस्य को कोरोना संक्रमित मानकर उस पूरे परिवार का पूरा बहिष्कार कर रहे हैं। उसके परिजनों को कूएं या ट्यूबवेल आदि से पानी तक लेने नहीं दिया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज