ब्राजील: दूरस्थ पश्चिमी हिस्से में 6.8 तीव्रता का भूकंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2019

रियो डि जेनेरो। पश्चिमी ब्राजील की, पेरू से लगी सीमा के नजदीकी इलाकों में तीव्र भूकंप आया। अमेजन के वर्षा वाले वन क्षेत्र में इस भूकंप का असर हुआ लेकिन इससे तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बतया कि 6.8 तीव्रता के इस भूकंप का केन्द्र ब्राजील के तारौका से 55 मील (329 किलोमीटर) पश्चिम में और पेरू के पकैल्पा से 204 मील (329 किलोमीटर) पूर्व में 575 किलोमीटर की गहराई पर था। 


यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में उठा सबरीमाला विवाद, एंतोनियो गुतारेस ने कही ये बड़ी बात

 

स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बज कर करीब 25 मिनट पर आए इस भूकंप से, इसकी गहराई और दूरस्थ स्थिति को देखते हुए बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं है। अगस्त में पेरू-ब्राजील सीमा पर 7.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया था।

 

प्रमुख खबरें

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report