ब्राजील की प्रथम महिला और एक कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2020

ब्रासीलिया। ब्राजील की प्रथम महिला और देश के एक और कैबिनेट मंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मार्कोस पोंटेस (57) ने ट्वीट किया कि वे भी संक्रमित पाए गए हैं और इस समय पृथक-वास में रह रहे हैं। वह देश के राष्ट्रपति जेयर बोलसानारो के मंत्रिमंडल के पांचवें सदस्य हैं, जो संक्रमित पाए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हूं

बाद में, राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय ने बयान जारी करके बताया कि प्रथम महिला मिशेल बोलसोनारो (38) भी संक्रमित पाई गई हैं। बयान में कहा गया है कि मिशेल स्वस्थ प्रतीत हो रही हैं, लेकिन वे तय प्रोटोकॉल का पालन करेंगी। इससे पहले सात जुलाई को राष्ट्रपति ने भी खुद को संक्रमित पाए जाने की घोषणा की थी। वह अब संक्रमणमुक्त हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज