ब्राजील के जज ने सिल्वा के पेंशन फंड से 28 लाख डॉलर जब्त किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017

साओपोलो। ब्राजील में एक जज ने भ्रष्टाचार के दोषी ठहराए गए पूर्व राष्ट्रपति ल्यूइज इनासिओ लूला डी सिल्वा के पेंशन फंड में 28 लाख डॉलर से ज्यादा की राशि जब्त करने के आदेश दिए हैं। संघीय जज सर्जियो मोरो के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार ये कोष सिल्वा के व्यक्तिगत खाते और उनकी कंपनी एलआईएलएस से जुड़े दूसरे खाते में हैं। यह कंपनी सिल्वा के लेक्चर से बनाए गई संपत्ति की देखरेख करती है।

 

पिछले सप्ताह जज मोरो ने सिल्वा को भ्रष्टाचार के आरोपों में साढ़े नौ वर्ष की कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति तब तक मुक्त रहेंगे जब तक कि मजिस्ट्रेटों का समूह उनकी याचिका पर सुनवायी नहीं कर लेता। मामले में अंतिम निर्णय आने तक सिल्वा पेंशन फंड का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

 

प्रमुख खबरें

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज

Jharkhand: रामगढ़ जिले में एक महिला ने शराबी पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की