ब्रिटिश संसद ने भारतीय मूल के इस सांसद को किया 6 महीने के लिए निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

लंदन। ब्रिटिश संसद ने भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज को छह महीने के लिये निलंबित कर दिया है। दरअसल, संसद की एक समिति की रिपोर्ट में यह पाया गया कि उन्होंने पुरुष यौनकर्मियों के लिये कोकीन खरीदने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया। ब्रिटेन में लंबे समय से संसद सदस्य रहे भारतीय मूल के नेताओं में वाज भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन को मिला सांसदों का साथ, ब्रिटेन में 12 दिसंबर को होंगे आम चुनाव

संसद की स्थायी समिति इस हफ्ते की शुरूआत में कड़े शब्दों वाली अपनी रिपोर्ट में इस निष्कर्ष पर पहुंची कि लिसेस्टर ईस्ट से 62 वर्षीय लेबर पार्टी के सांसद ने कानून की उस वक्त अवहेलना की, जब उन्होंने पुरुष यौनकर्मियों के लिये कोकीन खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। रिपोर्ट में यह निष्कर्ष आने के बाद सांसदों ने उनके निलंबन की पुष्टि की। लेबर पार्टी ने कहा कि उसने निलंबन की सिफारिश स्वीकार कर ली है और इसे पार्टी के लिये एक दुखद दिन बताया। 

प्रमुख खबरें

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...

FSSAI अब करेगी चावल, मसालों से लेकर डेयरी प्रोडक्ट की जांच, लिए जाएंगे सैंपल

उत्तर प्रदेश के बांदा में बोलेरो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत