Manipur में 11 करोड़ रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2023

इंफाल। मणिपुर पुलिस ने पूर्वी इंफाल जिले से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप जब्त की है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आठ किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। अधिकारी के मुताबिक, ग्रेटर इंफाल के कियामगेई थोंगखोंग इलाके में रविवार रात पुलिस की गश्ती के दौरान यह जब्ती की गई।

इसे भी पढ़ें: UP में बीजेपी शुरू करेगी 'टिफिन मीटिंग', RSS के शिविरों से जुड़ी हैं जिसकी जड़ें

उन्होंने कहा कि दोनों तस्करों ने आठ पैकेट में ब्राउन शुगर छिपाकर रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। अधिकारी के अनुसार, दोनों तस्करों की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा, पुलिस की टीम जब्त की गई सामाग्री के स्रोत और इसकी तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है। पुलिस ने कहा कि मणिपुर में पिछले सप्ताह करीब 10 किलोग्राम याबा टैबलेट जब्त की गई थी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान