भारत में लॉन्च हुए 9 हजार रुपये से कम में बजट स्मार्टफोन

By शैव्या शुक्ला | Oct 04, 2021

बजट स्मार्टफोन की तलाश करने वालों का इंतज़ार अब खत्म हुआ। क्योंकि इनफिनिक्स हॉट 11 और इनफिनिक्स हॉट 11एस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों इनफिनिक्स स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आते हैं, लेकिन हुड के तहत अलग-अलग प्रोसेसर मिलते हैं। वेनिला इनफिनिक्स हॉट 11 चार कलर ऑप्शन्स में मिलता है, वहीं इनफिनिक्स हॉट 11एस तीन रंग विकल्पों में आते हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के ऊपर एक्सओएस 7.6 स्किन चलाते हैं। इनफिनिक्स हॉट 11 एस में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है।

इसे भी पढ़ें: 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ रीयलमी वी11एस 5जी स्मार्टफोन, जानें कीमत

इनफिनिक्स हॉट 11 और इनफिनिक्स हॉट 11एस की कीमत और उपलब्धता

वेनिला इनफिनिक्स हॉट 11 की कीमत 8,999 रुपये और इनफिनिक्स हॉट 11एस की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। बॉयर्स यह दोनों ही स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के ज़रिये खरीद सकते हैं। इनफिनिक्स हॉट 11 को 7 डिग्री पर्पल, एमराल्ड ग्रीन, पोलर ब्लैक और सिल्वर वेव कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। वहीं, हॉट 11एस को 7 डिग्री पर्पल, ग्रीन वेव और पोलर ब्लैक कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है।


इनफिनिक्स हॉट 11 एस की बिक्री 21 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जबकि वनीला इनफिनिक्स हॉट 11 की सेल की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। दोनों स्मार्टफोन पर एक साल की और एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: कम GB का रैम वाला स्मार्टफोन हो जाता है 'स्लो', तो अपनाएं यह तरीका

इनफिनिक्स हॉट 11 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स हॉट 11 टॉप पर एक्सओएस 7.6 स्किन के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है। हुड के तहत यह मीडिया टेक हीलियो जी70 एसओसी द्वारा संचालित है जिसे 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


ऑप्टिक्स के लिए इनफिनिक्स हॉट 11 में एफ/1.8 अपर्चर लेंस और क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर लेंस और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का ऐआईAI सेल्फी कैमरा मिलता है। इनफिनिक्स ने हैंडसेट के साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200एमएएच की बैटरी पैक की है। हॉट 11 का डायमेंशन 164.7x76.2x8.9 एमएम और वजन 201 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें: कितना जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के बारे में? आईफोन से भी है महंगा!

इनफिनिक्स हॉट 11एस स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स हॉट 11एस भी एंड्रॉयड 11-आधारित एक्सओएस 7.6 स्किन पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,480 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। वहीं, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और एनईजी डाइनोरेक्स टी2एक्स-1 ग्लास प्रोटेक्शन है। हुड के तहत यह मीडिया टेक हीलियो जी88 एसओसी के साथ 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम के साथ आता है। 64 जीबी की ऑनबोर्ड मेमोरी को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


ऑप्टिक्स के मामले में इनफिनिक्स हॉट 11एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ/ 1.6 अपर्चर लेंस, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ एआई- पावर्ड लेंस होता है। सेल्फी और वीडियो कॉल को डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इनफिनिक्स ने डिवाइस में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी पैक की है। स्मार्टफोन का डायमेंशन 168.9x77x8.82 एमएम और वजन 205 ग्राम है।


इनफिनिक्स हॉट 11 और इनफिनिक्स हॉट 11एस दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास शामिल हैं।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

गाजा के जबालिया में इजरायल की चढ़ाई, हमास ने राफा में टैंकों पर किया हमला

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री Jagan Mohan Reddy परिवार के साथ विदेश यात्रा पर

Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Chhattisgarh: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों का शव बरामद