Burkina Faso की सेना ने 200 से ज्यादा आम लोगों की जान ली : ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

डाकार । बुर्किना फासो में सैन्य बलों ने चरमपंथियों के साथ सहयोग करने के आरोपी दो गांवों पर हमला कर बच्चों समेत 223 आम लोगों को मार डाला। ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ ने बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, जनसंहार 25 फरवरी को देश के उत्तरी हिस्से में स्थित नोंदिन और सोरो गांवों में किया गया तथा मृतकों में करीब 56 बच्चे शामिल हैं। 


मानवाधिकार संगठन ने संयुक्त राष्ट्र और अफ्रीकी संघ से जांचकर्ता उपलब्ध कराने और जनसंहार के जिम्मेदार लोगों को इंसाफ के कटघरे में लाने के स्थानीय प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया है। ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ की कार्यकारी निदेशक तिराना हसन ने एक बयान में कहा कि नोंदिन और सोरो गांवों में जनसंहार बुर्किना फासो की सेना द्वारा अपने आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान आम लोगों की हत्या करने की कड़ी में नया मामला है। उन्होंने कहा कि मानवता के खिलाफ संभावित अपराध की विश्वसनीय जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जरूरी है। 


बुर्किना फासो की सरकार के प्रवक्ता ने 25 फरवरी को हुए हमले को लेकर टिप्पणी के आग्रह का जवाब नहीं दिया। देश में आतंकवादी संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह के सदस्य राष्ट्र समर्थक बलों पर हमला करते हैं। दोनों पक्षों ने आम लोगों को निशाना बनाया है जिससे 20 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar