कुशीनगर में राजमार्ग पर खड़े ट्रक से एक बस टकरायी, एक युवक की मौत, चार अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2025

कुशीनगर जिले के हाटा में गोरखपुर से तमकुही जा रही रोडवेज बस ने ढाढ़ा ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के धनौजी कला निवासी जयराम प्रजापति (30) की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक घायलों को ‘सीएचसी (हाटा)’ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया गया। हाटा कोतवाली के प्रभारी राम सहाय चौहान ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत