Madhya Pradesh में बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2024

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब नौ बजे बागसेवनिया इलाके में होशंगाबाद रोड पर हुई। बागसेवनिया थाने के इंस्पेक्टर अमित सोनी ने पीटीआई- को बताया कि पीड़ित बाजार से घर लौट रहे थे, तभी एक बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए।

सोनी के मुताबिक, हादसे में घायल फूल सिंह लोधी (40), उसकी पत्नी सीता (35) और बेटी के अलावा सरोज रानी अहिरवार (45) को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

सोनी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल