खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह देने से दुखी Butler

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2023

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह देने से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुन पाने से वह दुखी हैं। एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स और डेविड विले ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिये मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेलने का फैसला किया है। बटलर ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ हम अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम चुनना चाहते हैं। विश्व कप और आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में। कई बार हताशा होती है कि ऐसा कर नहीं पाते लेकिन मैं खिलाड़ियों के फैसले को समझता हूं।’’

इंग्लैंड 2019 विश्व कप के बाद से अब तक खेले गए 33 वनडे में 37 खिलाड़ियों को चुन चुका है। बटलर ने कहा ,‘‘ यह अजीब हालात है। जिस तरह से मैचों का कार्यक्रम है, हमें दोनों पक्षों को समझना होगा। इंग्लैंड का कप्तान होने के नाते मैं चाहता हूं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें लेकिन फिर खिलाड़ियों के नजरिये से सोचूं तो इंग्लैंड के लिये खेलने और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने से होने वाली कमाई में काफी अंतर है जो समझना होगा।’’ इंग्लैंड ने बांग्लादेश दौरे से पहले दो नये खिलाड़ियों टॉम एबेल और रेहान अहमद को टीम में चुना है। बटलर ने कहा ,‘‘ इन हालात में आपको सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध विकल्प चुनना होगा। अगर कोई नहीं खेलता है तो दूसरे को मौका मिलेगा लेकिन मैं उन हालात में नहीं जाना चाहता जहां आप कहो कि ये खिलाड़ी अब कभी इंग्लैंड के लिये फिर नहीं खेल सकेगा।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha ने किया दावा, इस बार Modi की लहर नहीं तूफान चल रहा है

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण का मतदान संपन्न, असम में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

हरियाणा में गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस का दावा- बीजेपी खो चुकी है बहुमत

सीमा पर तनाव के बीच भारत में तैनात होंगे चीन के राजदूत, Xu Feihong के नाम पर जिनपिंग की मुहर