Kaun Banega Gujaratna Sardar: Gujarat में दूसरे दौर के लिए जारी है प्रचार, कांग्रेस पर फिर बरसे PM मोदी

By अंकित सिंह | Dec 02, 2022

गुजरात में पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार जबरदस्त तरीके से जारी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। गुजरात के आनंद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस ने अभी से ही ईवीएम-ईवीएम की बोली लगानी शुरू कर दी है। दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी गुजरात में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। आम आदमी पार्टी के लिए भगवंत मान ने आज भी गुजरात में प्रचार किया। कुल मिलाकर देखें तो गुजरात में दूसरे चरण के लिए अंतिम दौर का प्रचार चल रहा है। ऐसे में सभी पार्टियां वोटर्स को साधने में जुटी हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव: अल्पसंख्यक और दलित बहुल दानीलिम्डा सीट को कांग्रेस से छीनना चाहती है भाजपा


मोदी का कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल ‘अटकाने, लटकाने और भटकाने’ में विश्वास करती है और कहा कि देश में गरीबों को लूटने वाले अब भ्रष्टाचार को समाप्त करने लिए उन्हें गालियां दे रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने नर्मदा नदी के पानी को गुजरात के सूखे क्षेत्रों में लाने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि पार्टी केवल उन कामों को करने में रुचि रखती है जहां भ्रष्टाचार में लिप्त होने की गुंजाइश है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि कांग्रेस हार को देखकर ईवीएम पर आरोप लगाती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरदार साहेब ने भारत को एक किया था। कांग्रेस ने सरदार साहेब का अपमान किया। पीएम ने लोगों से कहा कि कांग्रेस को आप इस अपमान की सजा दीजिए। 


नितिन पटेल की चर्चा जारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने वरिष्ठ नेता एवंगुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भले ही इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतारा है लेकिन प्रमुख पाटीदार नेता का नाम राज्य विधानसभा चुनाव से पहले उनके गृह इलाके मेहसाणा में आयोजित होने वाली चुनावी रैलियों में प्रमुखता से लिया जा रहा है। गुजरात भर में लगाये गए भाजपा के बैनरों पर आमतौर पर पांच चेहरे होते हैं - सबसे प्रमुख चेहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का, एक तरफ अमित शाह और जे पी नड्डा और दूसरी तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सी आर पाटिल। हालांकि मेहसाणा में, नितिन पटेल का चेहरा भी पोस्टर पर दिखता है, जो कि जिले में उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।

 

इसे भी पढ़ें: TMC ने परेश रावल के 'बंगालियों के लिए मछली पकाओ' वाले बयान की आलोचना की, अभिनेता ने मांगी माफी


पहले चरण में 63.14 प्रतिशत मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों की 89 सीटों पर 63.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, 2017 के विधानसभा चुनाव में, पहले चरण में इन्हीं 89 निर्वाचन क्षेत्रों में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था। इन चुनावों में 788 उम्मीदवार मैदान में थे। 


उत्तर गुजरात में पर कांग्रेस की नजर

कांग्रेस ने गुजरात में पिछले दो विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बेहतर प्रदर्शन किया है जहां से कुल 32 सीटें आती हैं। विपक्षी दल 2022 में भी अपनी बढ़त बनाये रखना चाहेगा और कुछ कारक इसके पक्ष में हैं। इस क्षेत्र में वोट पांच दिसंबर को दूसरे चरण में डाले जाएंगे जब 182 सदस्यीय विधानसभा की शेष 93 सीटों के लिए मतदान होगा।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा