वाहन पर नियंत्रण खोने के बाद पेड़ से टकराई कार, बच्चों समेत 12 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2022

कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना इलाके में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कड़ा धाम के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिलाष तिवारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार को हुई, जब सिराथू कस्बे में रहने वाला परिवार फतेहपुर जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: गोंडल विधानसभा सीट पर बीजेपी लगाना चाहेगी हैट्रिक, जानें सियासी दांव पेंच

उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार अहमदगंज गांव के पास एक पेड़ से जा टकराई। तिवारी ने कहा कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: खाप पंचायत ने 18 से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगाया

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता Manoj Jarange अस्पताल में भर्ती

Himachal Pradesh: बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पायलट की मौत

Prime Minister Modi ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया