कार सवार युवकों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 सिपाही घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2019

हरदोई। कोतवाली कछौना इलाके में कार सवार युवकों ने दो सिपाहियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। नशे की हालत में इन युवकों की फायरिंग से एक सिपाही को दो गोलियां लगी हैं जिसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई आलोक प्रियदर्शी के अनुसार घटना कछौना कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड का है। यहां शराब के ठेके पर कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में असलहे लहराकर दहशत फैलाई जा रही थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सिपाही कौशीन्द एवं महिपाल मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: नौकर ने किया मालिक के भरोसे का कत्ल, बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर शव फ्रिज में ठूंसा

उन्होंने बताया कि इसी बीच पुलिस देखकर कार सवार लोग भागे और उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।सिपाही कौसलेंद्र को दो गोलियां लगीं। घायल सिपाही को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।सूचना पाकर नाकाबंदी कर पीछा कर रहे पुलिस पर इन युवकों के द्वारा चलाई गई गोली से एसओ बघौली फूलचन्द्र सरोज भी घायल हो गए। पुलिस की गई जवाबी कार्यवाई में एक युवक को भी गोली लगी है ।एसओ व घायल युवक को सीएचसी कछौना लाया गया।प्रियदर्शी के अनुसार घटना को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana