नौकर ने किया मालिक के भरोसे का कत्ल, बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर शव फ्रिज में ठूंसा

elderly-man-kidnapped-from-greater-kailash-in-delhi-five-arrested
[email protected] । Sep 3 2019 11:43AM

पूछताछ में नौकर ने बताया कि उसने बुजुर्ग की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। उसने एक माह पहले ही उनको अगवा करने की योजना बनाई थी। बुजुर्ग व्यक्ति का शव दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक गड्ढे से बरामद किया गया।

नयी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली की पॉश कॉलोनी ग्रेटर कैलाश से एक बुजुर्ग व्यक्ति को अगवा करने और उनकी हत्या के आरोप में पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति किशन खोसला (91) सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे। उन्हें फ्रिज में बंद कर घर से ले जाया गया था। खोसला और उनका नौकर रविवार सुबह से लापता थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं और नौकर तथा उसके चार सहयोगी दीपक यादव, प्रदीप शर्मा, सर्वेश और प्रभुदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: कैनबरा के सीएम ने केजरीवाल से मुलाकात कर शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर की चर्चा

पूछताछ में नौकर ने बताया कि उसने बुजुर्ग की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। उसने एक माह पहले ही उनको अगवा करने की योजना बनाई थी। बुजुर्ग व्यक्ति का शव दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक गड्ढे से बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि किशन ने कहा कि वह अपने मालिक के गलत बर्ताव से तंग आ चुका था। खोसला का बेटा रविवार सुबह जब फ्लैट में पहुंचा, तो उसने अपनी मां सरोज खोसला (87) को बेसुध पाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को देखने अस्पताल पहुंचे बंगाल के गवर्नर

पुलिस ने सोमवार को बताया कि लापता व्यक्ति किशन खोसला की पत्नी सरोज खोसला (87) के मुताबिक उनके घरेलू सहायक किशन (22)ने शनिवार रात उनकी चाय में नींद की दवा मिला दी थी। घरेलू सहायक यहां वह दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता था। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के सुरक्षा गार्डों ने दावा किया है कि उन्होंने घरेलू सहायक को टेम्पो में फ्रिज ले जाते हुए देखा था। सहायक ने पूछताछ करने पर गार्ड को बताया कि फ्रिज खराब हो गया है और वह उसे ठीक कराने ले जा रहा है। उसके साथ कुछ लोग भी थे।दंपति कुछ माह से ग्रेटर कैलाश-1 में एक बिल्डिंग में पहली मंजिल में किराए पर रह रहे थे। उनके दो बेटे हैं। एक बेटा ऑस्ट्रेलिया में है और दूसरा पास ही में रहता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़