Maharashtra : ठाणे में बिल्डर से जबरन वसूली के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2024

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिला पुलिस ने एक बिल्डर से जबरन वसूली की कोशिश करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में शनिवार को पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सभी आरोपी बदलापुर स्थित एक झुग्गी बस्ती के रहने वाले हैं। इन बस्तियों को झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की एक योजना के तहत पुनर्विकास किया जाना है। अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि आरोपियों ने पिछले महीने पुनर्विकास की अनुमति देने के लिए बिल्डर और झुग्गी बस्ती के कुछ सदस्यों से 17 करोड़ रुपये की मांग की थी। 


उन्होंने बिल्डर से कथित तौर पर दो लाख रुपये लिए। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने झुग्गी बस्ती के कुछ सदस्यों के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां भी कीं। पूर्वी बदलापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में जबरन वसूली और आपराधिक धमकी समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा