मोदी के विकासवाद के सामने जातिवाद नहीं टिकेगा: शिवप्रताप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2019

गोरखपुर। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवप्रताप शुक्ल ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद सपा-बसपा के  हताश एवं निराश  होने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  विकासवाद  के सामने जातिवाद टिकने वाला नहीं है तथा भाजपा इस बार भी पूरे पूर्वांचल में स्वीप करेगी। वित्त राज्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि इस बार जनता सिर्फ नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के विषय को ध्यान में रखकर वोट कर रही है। पूर्वांचल में भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार शुक्ल ने को दिए साक्षात्कार में कहा, पूरे उत्तर प्रदेश और इससे बाहर भी नरेंद्र मोदी के कार्यों और राष्ट्रवाद के विषय को लेकर लोग यह महसूस कर रहे हैं कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बने रहना चाहिए। जनता यह समझ रही है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश का और विकास होगा। 

इसे भी पढ़ें: मायावती के दबाव में अखिलेश ने मेरा साथ छल किया: संजय निषाद

उन्होंने दावा किया,  मैं जगह जगह गया और मैंने पाया कि 2014 के बाद इस बार भी मोदी के नाम पर वोट मिल रहे हैं। जाति समीकरण भले ही कुछ हों, लेकिन आमतौर पर मोदी की स्वीकार्यता इतनी है कि उसके ही आधार पर वोट मिलेगा। उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल में सपा-बसपा गठबंधन की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर शुक्ल ने कहा,  गठबंधन को मीडिया के लोग किस प्रकार से देखते हैं, मैं नहीं जानता। हम लोग जहां भी गए हैं, हमने देखा कि मोदी की स्वीकार्यता है। प्रधानमंत्री के विकासवाद के सामने इनका जातिवाद नहीं टिकने वाला। उन्होंने यह भी दावा किया,  सपा और बसपा के लोग अब पूरी तरह हताश और निराश हो चुके हैं। आप देखेंगे कि इस बार भी भाजपा एवं राजग पूरे पूर्वांचल में स्वीप करेगा। 

प्रमुख खबरें

Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा

T20 Word Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, जानें विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर क्या कहा?

Amethi-Raebareli: गांधी परिवार के गढ़ को बचाने में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, इन दो दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी- भारत ने PoK पर नजर डाली तो एटम बम गिरेगा