पुलवामा हमले के शहीदों के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में राहत दे CBSE: NCPCR

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2019

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से कहा है कि वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के उन बच्चों को राहत प्रदान करे अथवा वैकल्पिक व्यवस्था करे जो बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे हैं। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शुक्रवार को सीबीएसई अध्यक्ष अनीता कारवाल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं आपका ध्यान पुलवामा में हुए आतंकी हमले की ओर खींचना चाहता हूं जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए हैं। पूरा देश शोक में है और ऐसे में आपसे मांग करता हूं कि आप शहीदों के परिवारों की पूरी मदद करें।’’


इसे भी पढ़ें- शहीद जवानों का बदला लेंगे, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा: CRPF

 

उन्होंने कहा, ‘‘आयोग आपसे आग्रह करता है और सिफारिश करता है कि बोर्ड परीक्षा में शहीदों के बच्चों को राहत प्रदान की जाए और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।’’कानूनगो ने कहा कि सीबीएसई अपने तहत आने वाले स्कूलों को परिपत्र जारी कर कह सकता है कि वे शहीदों के बच्चों को परीक्षा से छूट दें। >

सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई है, जबकि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से आरंभ होगी। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें- पुलवामा हमले पर बोले PM मोदी, सुरक्षा बलों को दी गई है पूर्ण स्वतंत्रता

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया