पुलवामा हमले पर बोले PM मोदी, सुरक्षा बलों को दी गई है पूर्ण स्वतंत्रता

pm-modi-security-forces-have-been-given-complete-freedom
अंकित सिंह । Feb 15 2019 12:43PM

आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को चेताते हुए मोदी ने कहा कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं। मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकते हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सज़ा अवश्य मिलेगी।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं। मोदी ने कहा कि इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, ये मैं समझ रहा हूं और इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं उसके लिए यह सरकार कुछ कर गुजरने में सक्षम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है और हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा भी है। 

आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को चेताते हुए मोदी ने कहा कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं। मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकते हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सज़ा अवश्य मिलेगी। उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध करते हुए कहा कि ये बहुत ही संवेदनशील और भावुक समय है, इसलिए राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें। इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, ये स्वर विश्व में जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीना

मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जैसे घृणित कृत्य वह कर रहा है और जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे वह हमारे देश में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़