Azadi Ka Amrit Mahotsav: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक इन भारतीय हस्तियों की DP पर चढ़ा तिरंगे का रंग

By निधि अविनाश | Aug 14, 2022

75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरा देश उत्साहित है, राष्ट्रीय ध्वज फहराने से लेकर पारंपरिक तिरंगे के कपड़े पहनने तक, लोग 15 अगस्त मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए मशहूर हस्तियों से लेकर कई नागरिक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तिरंगे की डीपी लगा रहे है। इस अभियान में देश के प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए और उन्होंने भी अपने ट्वीटर प्रोफाइल की डीपी बदलकर भारत का तिंरगा लगाया हैं। सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर अनुपम खेर और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, कई सितारों ने भारतीय ध्वज को अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर डीपी में तिरंगा लगाकर राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाई है।

इसे भी पढ़ें: शख्स के ब्लैकमेल करने से लेकर मुंबई पुलिस के नो एक्शन तक, Urfi Javed के लेटेस्ट पोस्ट से इंटरनेट पर मची सनसनी

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत सोशल मीडिया पर ज्याजा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उन्होंने पीएम मोदी के तिरंगा आंदोलन में जमकर भाग लिया। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सिलसिले में दिल्ली आने के कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रीय ध्वज की एक तस्वीर को डीपी के रूप में लगाया है।
2 अगस्त को अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय ध्वज के बगल में खड़े अपनी एक तस्वीर को अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर के रूप में ट्विटर पर   पोस्ट किया है। खेर ने ट्वीट किया, "#HarGharTiranga #NewProfilePic।" एक्टर वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम डीपी को बदलकर तिरंगा कर दिया है। उनके ट्विटर डीपी में भारतीय ध्वज की तस्वीर दिखाई दे रही होगी। वहीं अजय देवगन ने न केवल अपने ट्विटर डीपी को तिरंगे में बदला बल्कि देशवासियों से भी ऐसा करने का आग्रह किया। शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने भी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर डीपी को बदलकर तिरंगा कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर Avneet Kaur के Pool Day ने मचाई सोशल मीडिया पर सनसनी, देखें वायरल वीडियो

वहीं भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी इस अभियान में जमकर भाग लिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की डीपी को बदलकर तिंरगा कर दिया है। इसके अलावा अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अनिल कपूर भी इस अभियान में शामिल हुए और अपने सोशल मीडिया की डीपी बदलकर तिंरगा कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत