कांवड़ यात्रा पर SC ने UP सरकार से कहा, फैसले पर पुनर्विचार करें, जीने का अधिकार सबसे ऊपर

By अंकित सिंह | Jul 16, 2021

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर अब भी संशय की स्थिति है। आज इसी को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया। हलफनामा में सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना के मद्देनज़र राज्य सरकारों को हरिद्वार से 'गंगा जल' लाने के लिए कांवड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं देनी चाहिए। हालांकि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को टैंकरों के माध्यम से 'गंगा जल' उपलब्ध कराने चाहिए। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि टैंकर चिन्हित/निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध हों ताकि आस-पास के भक्त 'गंगा जल' को इकट्ठा कर सकें और अपने नजदीकी शिव मंदिरों में 'अभिषेक' कर सकें। इस दौरान राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना नियमों का पालन किया जाए।

 

इसे भी पढ़ें: कांवड़ लेकर ना आएं हरिद्वार अन्यथा होगी कार्रवाई, राज्य की सीमाओं पर तैनात होंगे सुरक्षाबल: उत्तराखंड DGP

 

दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सोमवार को अपने फैसले से कोर्ट को अवगत कराने को कहा, नहीं तो कोर्ट आदेश जारी कर देगा। 

 

प्रमुख खबरें

Pakistan में अब कौन सा नया घोटाला हो गया? कंगाल देश को 300 अरब का नुकसान, सड़कों पर उतरे किसान

Maharashtra : NEET परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य को बिठाने के आरोप में छात्रा पर FIR

फिर धूम मचाने आ रही Maruti Suzuki की Swift 2024, नए फीचर्स की होगी भरमार

Prabhasakshi Newsroom | Shivpal Singh Yadav के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मायावती को लेकर दिया विवादित बयान