कांवड़ लेकर ना आएं हरिद्वार अन्यथा होगी कार्रवाई, राज्य की सीमाओं पर तैनात होंगे सुरक्षाबल: उत्तराखंड DGP

Uttarakhand DGP
अंकित सिंह । Jul 15 2021 4:06PM

डीजीपी ने आगे कहा कि अगर लोग फिर भी आते हैं तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे। सुरक्षा बलों की सख़्त तैनाती करेंगे। बॉर्डरों पर कितनी सुरक्षाबलों की तैनाती करनी है इसकी पूरी तैयारी हो गई है।

कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद उत्तराखंड पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों से कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आने को कहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हम इस निर्णय को लागू करेंगे। हमारी लोगों से अपील हैं कि इस वर्ष कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आए। आने वाले दिनों में हम थाना अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे कि अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड ना आए।

डीजीपी ने आगे कहा कि अगर लोग फिर भी आते हैं तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे। सुरक्षा बलों की सख़्त तैनाती करेंगे। बॉर्डरों पर कितनी सुरक्षाबलों की तैनाती करनी है इसकी पूरी तैयारी हो गई है। हमने तैनाती के लिए RAF की कुछ कंपनियों की मांग भी की है। इसके अलावा हाल में कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें लोग गंगा नदी किनारे हुक्का पी रहे थे और अश्लील गानों में नाच रहे थे। यह सब स्वीकार्य नहीं है। इस तरह की गतिविधियां ना हो गंगा किनारे, इसके लिए हमने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। इसके अंतगर्त कार्रवाई करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: हमारे लिए लोगों की सुरक्षा सबसे अहम, कांवड़ यात्रा पर पहले ही लगा दी रोक: पुष्कर सिंह धामी

आपको बतो दां कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट और महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया था। इसी संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को पहले ही रोक दिया है। हमारे लिए सबसे पहले लोगों की सुरक्षा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़