दिल्ली के लिए केंद्र ने रखा लक्ष्य, कहा- 169 नए जांच केन्द्रों में किए जाएंगे 6 लाख रैपिड एंटीजन कोविड टेस्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2020

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र की योजना राष्ट्रीय राजधानी में बनाये गये 169 नये जांच केन्द्रों में छह लाख रैपिड एंटीजन कोविड-19 जांच करने की है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली के अस्पतालों में 500 अतिरिक्त वेंटिलेटर और 650 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने जा रही है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री के निर्देश के बाद कोरोना की जांच में हुआ इजाफा, कीमत घटाकर 2,400 रुपए की गई 

रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘आज से ही दिल्ली में 169 जांच केन्द्रों में जांच का काम शुरू हो जायेगा जहां एंटीजन किट से जांच की जायेगी। हमने छह लाख जांच करने का लक्ष्य तय किया है। निरूद्ध क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों के रिश्तेदार इन केन्द्रों में जांच के लिए जा सकते हैं।’’ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अब तक दक्षिण कोरिया से खरीदी गई 50,000 रैपिड जांच किट इन 169 जांच केंद्रों को भेजी जा चुकी हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जोर-शोर से नमूनों की हो रही जांच, उद्धव ठाकरे ने कहा- स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाया गया 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वर्तमान में 431 वेंटिलेटर हैं तथा केंद्र सरकार शहर में 500 और वेंटिलेटर अस्पतालों को प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति के कारण दिल्ली के लोग तनाव में हैं। इसलिए केन्द्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान