दिल्ली में भी कर सकेंगे चारों धाम के दर्शन, देश के दार्शनिक स्थलों का भी संगम होगा पंजाबी बाग का पार्क

By अंकित सिंह | Sep 09, 2021

राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सौंदर्यीकरण का काम लगातार तेजी से चल रहा है। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में भी सौंदर्यीकरण का काम लगातार जारी है। यहां रहने वाले 25 वार्डों के 10 से 12 लाख लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस महीने के अंत तक पंजाबी बाग के पास बन रहे भारत दर्शन पार्क का काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही पंजाबी बाग के वेस्ट पार्क में एक साथ भारत के कई दर्शनीय स्थलों का आप दीदार कर सकेंगे। इस पार्क में इन दर्शनीय स्थलों को बनाया जा रहा है। उसका काम लगभग पूरा होने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन से बिगड़ते समीकरण के बीच बीजेपी ने चली नई चाल, 'मोदी मैन' एके शर्मा पश्चिमी यूपी में करेंगे ये काम


इस परियोजना की देखरेख करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि यहां चार धाम यानी कि बद्रीनाथ, द्वारिका, पूरी और रामेश्वरम की आकृतियां तैयार की गई हैं और उसे पार्क में खड़ा किया जा रहा है। यहां एक वटवृक्ष भी तैयार किया गया है और साइड बेस पर रखा गया है। कुल मिलाकर देखें तो आकृतियां लगभग तैयार हो चुकी है। सिर्फ उन्हें उनके स्थान पर स्थापित करने का काम बाकी रह गया है। हालांकि जिस एजेंसी को यह काम करने के लिए दिया गया है उसका दावा है कि अगले 10 से 15 दिनों में इसे पूरा कर लिया। 

 

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, रबी फसलों की समर्थन मूल्य में किया इजाफा


अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के प्रतिरूप को हटाने के बाद उसकी जगह उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ, गुजरात के द्वारका धाम, ओडिशा स्थित जगन्नाथ पुरी और तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम मंदिर के प्रतिरूप को तैयार किया गया है। जिस जगह गोल्डन टेंपल था वहां अब वटवृक्ष है। चारों धाम के प्रतिरूप मीनाक्षी टेंपल के आस पास ही बने हैं। इन प्रतिरूपों को लगभग 160 वर्ग मीटर के दायरे में बनाया गया है और प्रत्येक की ऊंचाई 20 से 25 फीट है। पाक का थीम विविधता में एकता है जो देश के प्रतिष्ठित स्मारकों जैसे चारमीनार, गेटवे ऑफ इंडिया, कोणार्क मंदिर, नालंदा खंडहर, मैसूर पैलेस, मीनाक्षी मंदिर, हवामहल, हंप्टी खंडहर, विक्टोरिया मेमोरियल, साँची स्तूप जैसे ऐतिहासिक इमारतों को प्रदर्शित करता है।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए विशेष पैनल के जरिए PK की होगी एंट्री ! जी-23 के नेता नाराज मगर मोइली का मिला साथ


पार्क, जो 14 राज्यों से प्रतिकृतियों की मेजबानी करेगा, मार्च-अप्रैल 2021 तक पूरा होने की उम्मीद थी। लेकिन कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर, मानसून और स्वर्ण मंदिर प्रतिकृति पर विवाद से निर्माण कार्य में देरी हुई। पार्क छह एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी शुरुआती अनुमानित लागत लगभग 18-20 करोड़ रुपये थी। सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क के बाद, भारत दर्शन पार्क दूसरा ऐसा पार्क होगा, जिसमें कबाड़ सामग्री से तैयार स्मारकों की प्रतिकृतियां होंगी।

 

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री के ‘घोर’आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं कर रहा निर्वाचन आयोग : माकपा

Pakistan में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत

Election Commission ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख को नोटिस जारी किया

Bengal में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, दो लोग घायल