किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, रबी फसलों की समर्थन मूल्य में किया इजाफा

pm modi

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार ने गेहूं की एमएसपी में 40 रुपए, जौ की एमएसपी में 35 रुपए, चना की एमएसपी में 130 रुपए और सरसों की एमएसपी में 400 रुपए का इजाफा हुआ। रबी फसलों की बढ़ी हुई कीमतें साल 2022-23 के लिए तय की गई है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 9 महीने से किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने रबी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें रबी फसलों की नई कीमतों को मंजूरी दी गई। 

इसे भी पढ़ें: करनाल के मिनी सचिवालय में किसानों का प्रदर्शन जारी, राकेश टिकैत बोले- आगे की रणनीति होगी तय 

कितने बढ़े दाम ? 

प्राप्त  जानकारी के मुताबिक गेहूं की एमएसपी में 40 रुपए, जौ की एमएसपी में 35 रुपए, चना की एमएसपी में 130 रुपए और सरसों की एमएसपी में 400 रुपए का इजाफा हुआ। रबी फसलों की बढ़ी हुई कीमतें साल 2022-23 के लिए तय की गई है।

नई लिस्ट के मुताबिक गेहूं की एमएसपी 1,975 रुपए थी जो बढ़कर 2,015 रुपए हो गई। वहीं, चना की एमएसपी 3,004 रुपए प्रति क्विंटल, जौ की एमएसपी 1,635 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर दाल की एमएसपी 5,500 रुपए प्रति क्विंटल, सूर्यमुखी की एमएसपी 5,441 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों की एमएसपी 5,050 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है।

इसे भी पढ़ें: कृषि निर्यात की किसानों की आय दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका, कृषि निर्यात बढाने की जरूरत: सरकार

क्या है किसानों की मांग ?

किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों विवादास्पद कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाए। इन्हीं मांगों के साथ किसान पिछले 9 महीने से धरना दे रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़