चेन्नईयन एफसी ने कोलंबिया के स्टार विलमर जॉर्डन गिल से अनुबंध किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2024

चेन्नई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नईयन एफसी ने आगामी सत्र से पहले कोलंबिया के स्टार स्ट्राइकर विलमर जॉर्डन गिल के साथ अनुबंध किया है। क्लब ने मंगलवार को यह घोषणा की। कोलंबिया का यह फुटबॉलर काफी अनुभवी है और इससे पहले दो सत्र में आईएसएल में खेल चुका है। विलमर ने 2022 में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से आईएसएल में पदार्पण किया था। 


इसके अगले सत्र में उन्होंने पंजाब एफसी की तरफ से प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। वह अभी तक आईएसएल ने 15 मैच में 8 गोल कर चुके हैं। चेन्नईयन ने विलमर के साथ एक साल का अनुबंध किया है। वह एल्सिन्हो डायस और चीमा चुक्वू के बाद इस क्लब से जुड़ने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।

प्रमुख खबरें

Haryana: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?