छत्तीसगढ़ सरकार का एक्शन! आठ IPS अधिकारियों का तबादला कर नक्सल विरोधी मोर्चे पर किया तैनात

By रेनू तिवारी | Jun 11, 2025

नक्सलियों के खिलाफ सरकार की जंग जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एक बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों का तबादला कर उन्हें राज्य में नक्सल विरोधी मोर्चे पर तैनात किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सुकमा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोंटा क्षेत्र) आकाश राव गिरेपुंजे की सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से मृत्यु होने के बाद आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Sonam ने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा से कहा- हिटमैन Raja Raghuvanshi को मारने में विफल रहे तो, मैं पति को पहाड़ी से नीचे धकेल दूंगी...

अधिकारियों ने बताया कि सभी आठ अधिकारी 2021 बैच के आईपीएस हैं और विभिन्न जिलों में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के पद पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार शाम को तबादले का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, सरगुजा के सीएसपी रोहित कुमार शाह को सुकमा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (नक्सल विरोधी अभियान) और जगदलपुर (बस्तर जिला) के सीएसपी उदित पुष्कर को दंतेवाड़ा जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 1.40 करोड़ रुपये मूल्य का स्मैक बरामद

वहीं कोरबा के सीएसपी रवींद्र कुमार मीना और रायपुर के सीएसपी अमन कुमार रमन कुमार झा को बीजापुर जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है। आदेश के अनुसार जगदलपुर के सीएसपी आकाश श्रीश्रीमल को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है तथा रायपुर के सिविल लाइंस के सीएसपी अजय कुमार और बिलासपुर के सीएसपी अक्षय प्रमोद सबदरा को नारायणपुर जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है।

राज्य के रायगढ़ जिले में सीएसपी आकाश कुमार शुक्ला को दुर्ग जिले के बघेरा में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) विशेष कार्य बल (एसटीएफ) पदस्थ किया गया है। सुकमा जिले के डोंड्रा गांव के करीब सोमवार को पत्थर खदान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम (आईईडी) में विस्फोट होने से एएसपी (कोंटा क्षेत्र) गिरेपुंजे की मौत हो गई और दो अधिकारी घायल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी