प्रयागराज में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 1.40 करोड़ रुपये मूल्य का स्मैक बरामद

Smack
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह जनपद बाराबंकी से स्मैक लेकर प्रयागराज में बेचने आया था। वह अपने शौक पूरे करने के लिये स्मैक की तस्करी करता है और बिक्री से प्राप्त रुपयों से अपना जीविकोपार्जन करता है।

प्रयागराज में हवाईअड्डा थाने और मादक पदार्थ रोधक कार्यबल (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने कथित रूप से स्मैक की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 700 ग्राम स्मैक बरामद किया है जिसका अनुमानित मूल्य 1.40 करोड़ रुपये है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-नगर) अभिषेक भारती ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को एक मुखबिर की सूचना पर भगवतपुर हॉस्पिटल के पास सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी को गिरफ्तार किया गया जो बाराबंकी का निवासी है।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद सिराज रब्बानी के कब्जे से 700 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये है। डीसीपी ने कहा कि उसके खिलाफ हवाईअड्डा थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह जनपद बाराबंकी से स्मैक लेकर प्रयागराज में बेचने आया था। वह अपने शौक पूरे करने के लिये स्मैक की तस्करी करता है और बिक्री से प्राप्त रुपयों से अपना जीविकोपार्जन करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़