अपराधियों का अभ्यारण्य बन रहा है छत्तीसगढ़ :कौशिक

By दिनेश शुक्ल | Oct 14, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर कहा कि प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ में हर दिन हो रहे घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी नाकाम है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ अब अपराधियों का अभ्यारण्य बनता जा रहा है। प्रदेश का कोई भी जिला अपराध मुक्त नही है। अब आये दिन हत्या, लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है।

 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी के वीडियो रथ हुए रवाना, नहीं नज़र आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर के हृदय स्थल, जय स्तम्भ चौक पर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी जाती है। इस घटना के बाद राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में इस तरह की घटना से भय का वातावरण बना हुआ है। यह चिंता जनक है, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग की है।

प्रमुख खबरें

BJP Candidate List: पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से 26/11 केस के वकील पर लगाया दांव

ED के समन की अनदेखी करने के मामले में ‘AAP’ विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत मिली

Whatsapp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में आपना काम बंद कर दूंगा

Bihar के पश्चिम चंपारण जिले में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत