बीजेपी के वीडियो रथ हुए रवाना, नहीं नज़र आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

BJP's video chariot left
दिनेश शुक्ल । Oct 13 2020 11:36PM

लेकिन उप चुनाव में प्रचार के लिए भेजे गए भाजपा के वीडियो डिजिटल रथ पर लगाए गए बैनरों में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नज़र नहीं आए। भाजपा के इन डिजिटल रथों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चित्रों से सजाया गया है।

भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय से मंगलवार को उपचुनाव वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वीडियो प्रचार रथ रवाना किए गए। इन रथों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेंद्र सिंह, ओम सखलेचा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कन्यापूजन कर, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उपचुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं उनकी टीम ने वीडियो प्रचार रथ का माध्यम चुना है। इससे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जनता तक भाजपा सरकार के काम पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने कोरोनाकाल में जनता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है औैर अब भी कोरोना वायरस सक्रिय है, इसलिए जनता तक सरकार की बात पहुंचाने के लिए वीडियो प्रचार रथ का माध्यम चुना है। ये रथ 28 विधानसभा क्षेत्रों में गांव-गांव तक पहुंचेंगे और जनता तक सरकार की योजनाओें को पहुंचाएंगे। ये वीडियो रथ बीते 6 महीनों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए काम को जनता के बीच रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत लांछन आपत्तिजनक, कार्रवाई के लिए नियम बनाए आयोगः भाजपा

समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव कांग्रेस के उद्योगपति और गरीब किसान के बेटे के बीच का चुनाव है। इस चुनाव में 28 विधानसभाओं में डिजिटल रथ भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस की 15 माह की सरकार द्वारा जनता के साथ किए गए अन्याय और वादाखिलाफी की हकीकत सामने रखेंगे, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की पोल खोलेंगे।  

इसे भी पढ़ें: शिवराज जी माफिया और मिलावट खोर आपके भगवान हैं और आप उनके पुजारी

लेकिन उप चुनाव में प्रचार के लिए भेजे गए भाजपा के वीडियो डिजिटल रथ पर लगाए गए बैनरों में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नज़र नहीं आए। भाजपा के इन डिजिटल रथों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चित्रों से सजाया गया है। लेकिन प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव में ज्यदातर सिंधिया समर्थक प्रत्याशी है जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है और अब भाजपा के टिकिट से चुनाव लड़ रहे है ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में बिना सिंधिया के पोस्टर के डिजिटल रथों से प्रचार को लेकर कांग्रेस चुटकी ले रही है। कांग्रेस का कहना है कि क्या इसी सम्मान के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया गद्दरी कर भाजपा में शामिल हुए थे। वही भाजपा के इन विडियो डिजिटल रथों पर सिंधिया की तस्वीर न होना सबको चौंका रहा है। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के बीच यह कहते नज़र आ रहे है कि यह चुनाव उनके सम्मान का चुनाव है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़