तेलंगाना के राजनीतिक दलों से मुलाकात करेंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त रावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2018

हैदराबाद। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत के नेतृत्व में एक टीम सोमवार की शाम यहां मान्यता प्राप्त नौ राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 11 सदस्यीय यह टीम तेलंगाना विधानसभा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन दिन शहर में रूकेगी। यह 24 अक्टूबर को दिल्ली लौटेगी।

 

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ओपी रावत की टीम शाम साढ़े चार बजे से लेकर छह बजे के बीच होटल ताज कृष्ण में मान्यता प्राप्त नौ राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी। प्रत्येक दल को अपना विचार रखने के लिए 19 मिनट का समय दिया जाएगा। बाद में टीम तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार और पुलिस के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।’’ रजत कुमार ने पहले कहा था कि निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा भी इस टीम का हिस्सा होंगे।

 

कुमार ने बताया कि वे लोग चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यदि किसी बात पर उनका ध्यान आकर्षित किया जाता है तो उसपर भी ध्यान देंगे। राज्य में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त की यह पहली तेलंगाना यात्रा है। विज्ञप्ति के अनुसार, टीम मंगलवार को सभी निर्वाचन अधिकारियों और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से मिलेगी।

 

निर्वाचन आयोग की टीम बुधवार को आयकर विभाग, रेलवे, हवाईअड्डा और विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेगी। संभावना है कि रावत के नेतृत्व में उनकी टीम 24 अक्टूबर को दिल्ली रवानगी से पहले मुख्य सचिव एस. के. जोशी और पुलिस महानिदेशक महेन्द्र रेड्डी से भी मिलेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद रावत की टीम दिल्ली लौट आएगी।

 

प्रमुख खबरें

Mumbai में गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग में चार लोग घायल

बहन कर सकती है बगावत! BJP का दावा, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को हाशिये पर डाल रहा है राहुल कैंप

चीन का नया चंद्रमा मिशन, देशों के एक साथ काम करने का एक दुर्लभ उदाहरण

CBI ने Income Tax Officer को चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया