मध्यप्रदेश में 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट फॉर्मूले को मुख्यमंत्री की मंजूरी

By सुयश भट्ट | Jun 28, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड की 12 वीं कक्षा के परिणामों के लिए बनाए गए फॉर्मूले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मुहर लगा दी है। 10 वीं के टॉप 5 सब्जेक्ट के आधार पर 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं जुलाई के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी कर दिये जाएंगे। बता दें कि शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री समूह ने पैटर्न पर सहमति जताई है। पैटर्न से अगर किसी स्टूडेंट को दिक्कत हो तो उसे परीक्षा देने का भी विकल्प दिया गया है। सरकार इसके लिए भी ही टाइम टेबल जारी करेंगी।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में अभी नहीं खोले जाएंगे स्कूल, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय 

वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि 11वीं के रिजल्ट को इसलिएआधार नहीं माना जा रहा है क्योंकि कई स्कूलों मे पिछली बार भी एग्जाम नहीं हुए थे। उन्होंने यह भी कहा कि 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित होगा।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh के जबलपुर में पानी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पांच नाबालिगों की मौत

मैं अपने भाई की मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित हूं , Jagan Mohan Reddy पर तंज कसते हुए बोलीं वाईएस शर्मिला

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार ने दाखिल किया नामांकन, AAP नेता भी रहे साथ, मनोज तिवारी से है मुकाबला

कसाब को सजा करवाई इसलिए मुझे देशद्रोही बता रहे? Congress नेता Vijay Namdevrao के दावे पर उज्जवल निकम ने किया पलटवार