जटिल और मुश्किल परिस्थितियों का जवाब देने के लिए तैयार रहे चीन की सेना: राष्ट्रपति शी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2021

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश की सेना से कहा है कि उसे किसी भी समय विभिन्न प्रकार की ‘‘जटिल और मुश्किल’’ परिस्थितियों का जवाब देने के लिए तथा राष्ट्रीय संप्रभुता की दृढ़ता से हिफाजत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख एवं सेना अध्यक्ष शी (67) ने मंगलवार को बीजिंग में संसद के वार्षिक सत्र के दौरान एक परिचर्चा में यह टिप्पणी की। इसमें सशस्त्र बलों के प्रतिनिधि भी शरीक हुए थे। 

 

इसे भी पढ़ें: कौन होगा दलाई लामा का वारिस, अमेरिका ने चीनी सरकार को दखल देने से किया मना


शी ने कहा, ‘‘हमारे देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति बहुत ही अस्थिर और अनिश्चित है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरी सेना को अवश्य ही क्षमता निर्माण में और युद्ध तैयारियों के बीच संबंधों में समन्वय करना चाहिए, विभिन्न प्रकार की जटिल और मुश्किल पिरिस्थितियों का किसी भी वक्त जवाब देनेके लिए तैयार रहना चाहिए, राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास से जुड़े हितों की दृढ़ता से हिफाजत करनी चाहिए तथा एक आधुनिक समाजवादी राष्ट्र के व्यापक निर्माण में मजबूत सहयोग करना चाहिए।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: लद्दाख गतिरोध पर सरकार ने कहा, चीन के साथ शेष मुद्दों के समाधान के लिए जारी रखेंगे चर्चा


शी ने चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के सैन्य प्रतिनिधियों से यह कहा। संसद का छह दिवसीय वार्षिक सत्र बृहस्पतिवार को संपन्न हो रहा है। पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के विवादित इलाकों से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के चीन के फैसले के बाद संसद का सत्र हो रहा है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई