चीन ने विमानन कंपनी को दिया आदेश, प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सेवा से करे निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2019

बीजिंग। चीन के विमानन नियामक ने हांगकांग की कंपनी कैथे पैसिफिक से शुक्रवार को कहा कि वह लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करने वाले कर्मचारियों को चीन आने वाली उड़ानों तथा चीन के हवाईक्षेत्र से गुजरने वाली उड़ानों पर न तैनात करे। नियामक ने कंपनी को चीन आने वाली उड़ानों में काम कर रहे सभी कर्मचारियों की पहचान बताने को भी कहा है। उसने कहा है कि बिना अनुमति के आने वाली उसकी उड़ानों को उतरने नहीं दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: चीन में ‘लेकिमा’ तूफान का कहर, 10 लाख लोगों को सुरक्षित इलाकों में भेजा गया

कंपनी के कुछ कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उसे विवादों से जूझना पड़ रहा है।कंपनी को चीन में लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। कंपनी के चेयरमैन जॉन स्लोसर ने बुधवार को अपने कर्मचारियों तथा उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं और इनमें हर तरह के विचार वाले लोग हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana